संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।शहर में दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही ट्रैफिक समस्या को लेकर नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी से मिला और उन्हें छह सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
चैंबर के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने बताया कि बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों — मछली मार्केट, भराव पर, पोस्ट ऑफिस मोड़, पुल पर, खंदक (डॉक्टर कॉलोनी), नई सराय मोड़, कचहरी मोड़ एवं सोहसराय — पर प्रतिदिन गंभीर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे आम जनता और व्यापारियों को न केवल भारी असुविधा होती है, बल्कि कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए चैंबर ने छह महत्वपूर्ण सुझाव बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष रखे, गए हैं जिनमें प्रमुख मांगे:- शहर में चलने वाले टोटो वाहनों के लिए कोड सिस्टम लागू किया जाए।
तकनीकी रूप से दक्ष ट्रैफिक पुलिस बल की पर्याप्त प्रतिनियुक्ति की जाए।
टोटो चालकों के लिए निर्धारित स्थानों पर ठहराव की व्यवस्था की जाए।
सड़क पर व्हाइट लाइन (भेड़िंग जोन) को सुनिश्चित किया जाए।
व्यवस्थित पार्किंग जोन की सुविधा विकसित की जाए।
वेंडिंग जोन का निर्माण कर ठेला-फुटपाथ व्यवसायियों को उचित स्थान प्रदान किया जाए।
अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक 20 जून , शुक्रवार को नगर आयुक्त कार्यालय, बिहारशरीफ में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक में नगर आयुक्त दीपक मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी, डीएसपी (यातायात), नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, अन्य व्यापारिक संगठन और प्रबुद्ध नागरिक भाग लेंगे। बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर स्थायी समाधान एवं कार्य योजना पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।
चैंबर अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने विश्वास जताया कि यह बैठक शहर के नागरिकों और व्यापारियों के लिए सकारात्मक एवं दूरगामी परिणाम लाएगी।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से दीपक कुमार (संयोजक), राजकुमार, शशिकांत गुप्ता (सह-संयोजक), डॉ. विपिन सिन्हा, सतनारायण गुप्ता (अध्यक्ष, ठेला फुटपाथ संघ), अनिल तनेजा, संजोग कुमार, रणवीर कुमार मेहता, अजय गुप्ता, विनय झंकार, विवेक गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।