किसानों की मांगों को लेकर थरथरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री को सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।थरथरी जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु 6 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन सौंपा।

राजकुमार प्रसाद ने बताया कि ज्ञापन में सबसे प्रमुख मांग मुहाने नदी का मुंह खुलवाने की है, ताकि सिंचाई की सुविधा बहाल हो सके। उन्होंने कहा कि नदी में पानी नहीं आने से क्षेत्र का जलस्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे किसान गंभीर संकट में हैं।

इसके अलावा उन्होंने कृषि विभाग द्वारा समय पर और उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में लगातार एक ही किस्म का बीज मिल रहा है, जिससे किसान मजबूरी में बाजार से महंगे दर पर बीज खरीदने को विवश हैं।

उन्होंने किसानों की फसलों को नीलगाय द्वारा नष्ट किए जाने की समस्या भी प्रमुखता से उठाई। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन मुआवजा नहीं मिल पाता।

ज्ञापन में प्रखंड स्तर पर फसल संग्रहण के लिए गोदाम निर्माण की मांग की गई है, जिससे किसानों को अनाज के भंडारण की सुविधा मिल सके। साथ ही किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने की मांग भी की गई है ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती मिल सके।

राजकुमार प्रसाद ने कहा कि बीआरबीएन से मिलने वाला बीज अक्सर विलंब से मिलता है, जिससे बुआई का समय निकल जाता है। इसलिए उन्होंने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री से एनएससी (राष्ट्रीय बीज निगम) के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया।

Leave a Comment