तेजस्वी यादव 3 जून को पहुंचेंगे सरमेरा, बाबा बख्तौर पूजा समारोह में लेंगे भाग

Written by Subhash Rajak

Published on:

राज्यसभा सांसद संजय यादव व कई वरिष्ठ नेता भी रहेंगे मौजूद

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और युवाओं के लोकप्रिय नेता तेजस्वी यादव आगामी 3 जून को नालंदा जिले के सरमेरा प्रखंड के बड़ी मिसिया गांव का दौरा करेंगे। वे शाम 4:00 बजे बाबा बख्तौर पूजा समारोह में सम्मिलित होंगे।

इस आशय की जानकारी राजद के जिला प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय यादव, राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता एवं जिले के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

पूजा समारोह को लेकर गांव में तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं, और राजद कार्यकर्ताओं में तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Comment