अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को हिलसा के आरपीजीएस सभागार में गुटखा छोड़ो आंदोलन के बैनर तले एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किशोरियों ने भाग लिया और तंबाकू से मुक्ति का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि तंबाकू जानलेवा है और इसका सेवन मौत को निमंत्रण देने के समान है। उन्होंने विशेष रूप से किशोरियों से अपील की कि वे अपने भाइयों और परिजनों को नशे की लत से मुक्त कराने के लिए प्रयास करें।
डॉ. मानव ने कहा कि युवाओं में तंबाकू की लत दिन-ब-दिन बढ़ रही है, जिसके परिणामस्वरूप मुँह और गले के कैंसर से असमय मौतें हो रही हैं। उन्होंने बताया कि अगर किशोर और किशोरियाँ ठान लें, तो तंबाकू को जड़ से समाप्त करना कोई मुश्किल काम नहीं है।
इस मौके पर सुचेता कुमारी ने किशोरियों से आह्वान किया कि वे अपने घर और मोहल्ले में इस बुराई के खिलाफ जागरूकता फैलाएं और तंबाकू मुक्त समाज की स्थापना में भूमिका निभाएं। उन्होंने अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे बच्चों के सामने नशा करने से बचें ताकि एक स्वस्थ वातावरण तैयार हो सके।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. मानव ने सभी प्रतिभागियों को सामूहिक रूप से तंबाकू के खिलाफ संकल्प दिलवाया और इस जन आंदोलन को और तेज करने का आह्वान किया।