प्रोन्नति समेत 28 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना, कहा—नहीं मानी मांगें तो होगा चरणबद्ध आंदोलन

Written by Subhash Rajak

Published on:

संजय कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल चौराहा के समीप एक दिवसीय धरना दिया गया। यह धरना प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिला इकाई, नालंदा द्वारा आयोजित किया गया। शिक्षकों की प्रमुख मांगों में प्रोन्नति, सेवा निरंतरता, वेतन विसंगति, भ्रष्टाचार उन्मूलन एवं HRMS पोर्टल की गड़बड़ियों का समाधान शामिल है।

धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने की, जबकि संचालन मीडिया प्रभारी दिबसंबल उर्फ बंटी ने किया।
जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की समस्याएं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के सकारात्मक प्रयासों के बावजूद निदेशालय एवं जिला स्तर के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब तक अनसुलझी बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति नहीं मिल पाई है, जिससे शिक्षक वर्ग हताश और निराश है।

संघ के जिला महासचिव मो. इरफान मलिक और सचिव सुनील कुमार ने शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि डीईओ व डीपीओ कार्यालयों में दलालों की सक्रियता शिक्षकों की परेशानियों का मुख्य कारण बन चुकी है। उन्होंने जिला प्रशासन से इन कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

संघ की उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी ने राज्य सरकार द्वारा छठी से आठवीं कक्षा तक एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करने की सराहना की और मांग की कि पहली से बारहवीं तक सभी कक्षाओं में एनसीईआरटी की पुस्तकें अनिवार्य की जाएं। साथ ही उन्होंने निजी और सरकारी विद्यालयों के लिए समान ड्रेस कोड लागू करने की मांग भी उठाई।

धरना समाप्ति के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर राज्य व जिला स्तरीय 28 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों में शामिल हैं:

नियमावली 2012 के तहत नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति

प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षक पदों पर नियुक्त शिक्षकों को सेवा निरंतरता और वेतन संरक्षण

HRMS पोर्टल की तकनीकी समस्याओं का समाधान और लंबित बकाए वेतन का भुगतान

विद्यालय संचालन का समय पूर्ववत सुबह 9:30 से दोपहर 1:30 तक निर्धारित करना

शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर अंतर राशि का शीघ्र भुगतान

विद्यालयों में बेंच-डेस्क आपूर्ति, संरचना निर्माण आदि में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच

वर्षों से लंबित अनुकंपा नियुक्तियों को अविलंब पूरा करना

सभी श्रेणियों के शिक्षकों को “समान काम के बदले समान वेतन” देना

धरना में सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, उपाध्यक्ष सुनैना कुमारी, सचिव सुनील कुमार, महासचिव मो. इरफान मल्लिक, संयुक्त सचिव शशिकांत कुमार वर्मा, प्रवक्ता रौशन कुमार (वेन), कार्यालय सचिव सूरज चौहान, संयोजक प्रकाश चंद्र, राकेश कुमार, संतोष निराला, रेणु कुमारी, मिंकू कुमारी, संजीव कुमारी, रूपा कुमारी, अजय कुमार, संतोष पटेल, हर्षवर्धन, विद्यानंद निराला सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल थे।

Leave a Comment