अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय गोनावां में शनिवार को सेवानिवृत्त शिक्षिका सुनीता सिन्हा के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर कुमार ने कहा कि “शिक्षिका सुनीता सिन्हा ने 18 वर्षों तक अपनी सेवाएं देकर विद्यालय के बच्चों के सर्वांगीण विकास में सराहनीय योगदान दिया है। वे आज सेवानिवृत्त अवश्य हुई हैं, लेकिन उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता विद्यालय को हमेशा रहेगी। उनकी कुशल कार्यक्षमता और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।”
विद्यालय परिवार ने पुष्पमालाओं से उनका स्वागत किया और उनके सेवाकाल की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया। समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों ने भी भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक राकेश कुमार, शिवशंकर शर्मा, रंजीत, शुभम, सुशांत, नमीता, चंदन, मनीष समेत अन्य शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।