अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। रविवार को मध्य विद्यालय बेलछी शरीफ के प्रांगण में शिक्षिका कुमुदिनी लता के स्थानांतरण के उपलक्ष्य में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कुमुदिनी लता का तबादला मध्य विद्यालय मोरा तालाब, प्रखंड रहुई, जिला नालंदा के लिए हुआ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उन्हें सम्मानपूर्वक विदा किया। पूरे आयोजन में भावुकता और आत्मीयता का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र प्रसाद ने की। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच को सुंदर ढंग से सजाया गया था। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत और कविताओं के माध्यम से अपनी प्रिय शिक्षिका के प्रति स्नेह और कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर शिक्षक मोहम्मद आज़ाद आलम ने कहा कि कुमुदिनी लता न केवल एक दक्ष शिक्षिका रहीं, बल्कि उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे विद्यार्थियों की मार्गदर्शिका और प्रेरणास्रोत रही हैं। उनके जाने से विद्यालय में एक बड़ी कमी महसूस की जाएगी।
विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें पुष्पगुच्छ, उपहार और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने विदाई संबोधन में कुमुदिनी लता ने विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा कहा कि बेलछी शरीफ विद्यालय उनकी यादों में हमेशा जीवित रहेगा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक भोज के साथ हुआ। समस्त आयोजन सौहार्द्रपूर्ण और भावनात्मक रहा