अनुसचिवीय कर्मचारियों ने दूसरे दिन काला बिल्ला लगाकर जताया विरोध, सरकार को दी चेतावनी

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर स्थानीय प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के समाहरणालय संवर्ग के लिपिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया।

कर्मचारियों ने बताया कि वे लंबे समय से अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से लगातार अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वे आगे और उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

कर्मचारियों ने अपनी मुख्य मांगों में सेवा शर्तों में सुधार, समय पर पदोन्नति, भत्ता वृद्धि, कार्यस्थल की सुरक्षा सहित अन्य बिंदुओं को शामिल किया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए शीघ्र समाधान निकाला जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक अनिल कुमार सिंह, लिपिक कौशल कुमार, साहिल, राहुल, मनीष समेत कई कर्मचारी शामिल हुए और एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की।

Leave a Comment