मासिक स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में एमआर लक्ष्य और टीकाकरण पर दिया गया विशेष जोर

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड के कल्याण विगहा स्थित रेफरल अस्पताल परिसर के सभागार में शनिवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने की।

इस अवसर पर ब्लॉक कम्यूनिटी मैनेजर (बीसीएम) प्रमिला राय ने बताया कि प्रखंड में कुल 27 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 5 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) संचालित हैं, जहां लगभग 70 एएनएम कार्यरत हैं।

बैठक में नियमित टीकाकरण (RI), माइक्रो प्लान अपडेट, एमआर (मिजल्स-रूबेला) अभियान की प्रगति, सर्वे ड्यू लिस्ट अपडेट जैसे विषयों पर समीक्षा की गई। सभी एएनएम को निर्देश दिया गया कि वे एमआर लक्ष्य को समय पर पूरा करें और सर्वे ड्यू लिस्ट को अपडेट रखें।

डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव, महिला नसबंदी ऑपरेशन, और बच्चों का विभिन्न टीकाकरण जैसे स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूरा किया जाए। उन्होंने सभी एएनएम को गांव-गांव जाकर इन कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करने और समय पर ड्यूटी में उपस्थित रहने का निर्देश दिया।

बैठक में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मुरारी, डब्ल्यूएचओ के ब्लॉक मॉनिटर भोला कुमार, बीएम एंड डब्ल्यू मनोज कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment