अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। शहर में लगातार जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने लगी है। बिहारशरीफ के यातायात डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम द्वारा लागू की गई बेहतर व्यवस्था को लेकर बड़ी दरगाह निवासी समाजसेवी एवं बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद अख्तर ने उन्हें बधाई दी है।
मोहम्मद अख्तर ने कहा कि वर्षों से बिहारशरीफ में जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी, लेकिन जब से डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम ने मखदूम साहब की धरती पर पदभार ग्रहण किया है, तब से यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इससे आम लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिल रही है।
उन्होंने बताया कि अब टोटो, टेम्पू और रिक्शा चालक निर्धारित स्थलों पर गाड़ियाँ खड़ी कर यात्रियों को बैठाते हैं, जिससे मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं बन रही है। यह अनुशासन शहर के लिए एक सकारात्मक बदलाव है।
अख्तर ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जब तक मोहम्मद खुर्शीद आलम यातायात डीएसपी के पद पर रहेंगे, शहर में ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और नागरिकों को राहत मिलती रहेगी।