अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी ।मध्य विद्यालय छोटी छरियारी के गणित शिक्षक माणिक चंद गुप्ता के सेवानिवृत्ति पर विद्यालय में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार तांती ने की।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक माणिक चंद गुप्ता को कपड़े, थैला और अन्य उपहार भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर एचएम सुनील कुमार तांती ने बताया कि माणिक चंद गुप्ता ने जनवरी 2011 से दिसंबर 2024 तक प्रखंड शिक्षक के रूप में और जनवरी 2025 से मई 2025 तक विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। वे हमेशा कर्तव्यनिष्ठ, मेहनती, एवं गणित विषय के विशेषज्ञ शिक्षक रहे।
कार्यक्रम में छोटी छरियारी निवासी स्वतंत्रता सेनानी बच्चन शर्मा और रामनंदन शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही, विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत ने सभी को भावुक कर दिया।
सभी वक्ताओं ने माणिक चंद गुप्ता के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की। शुभकामनाएँ देने वालों में रविरंजन कुमार, अभय कुमार, बाल्मीकि प्रसाद, चंद्रमणि कुमार, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, सिकंदर कुमार, अमृता वर्मा, कविता कुमारी, सुरूति कुमारी, सिम्पल कुमारी, खुशबू यादव, रविंद्र कुमार रवि, संजीव कुमार, हसनैन आलम, चंदन कुमार, सुनील कुमार आदि शामिल थे।
बच्चों में प्रेमवती, अनुष्का और आयुष ने भी उन्हें अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं।