अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार के अथक प्रयासों से दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड के रामपुर स्टेशन को हॉल्ट का दर्जा मिल गया है। रेल मंत्री ने इस संबंध में मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे अब रामपुर से ही यात्रियों को टिकट की सुविधा मिल सकेगी।
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत तथा आसपास के गांवों के लोगों की यह वर्षों पुरानी मांग थी। हॉल्ट की मंजूरी मिलने से अब लोगों को पटना एवं जिला मुख्यालय बिहारशरीफ आने-जाने में सुविधा होगी। इससे क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, जिससे यात्रियों को और अधिक सहूलियत मिलेगी। सांसद ने बताया कि यह सब कुछ बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। उन्होंने नालंदा के पिछड़े क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से जोड़कर विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाया था।
सांसद ने विश्वास जताया कि भविष्य में भी नालंदा को रेलवे से जुड़ी कई नई सौगातें मिलेंगी, जिनका सीधा लाभ जिले के आम नागरिकों को मिलेगा।