वन्यजीवों के बीच रोमांच और शिक्षा का संगम, बच्चों में बढ़ी पर्यावरणीय जागरूकता
अपना नालंदा संवाददाता ु
राजगीर।गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत होते ही राजगीर जू सफारी पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। यहां बच्चों और अभिभावकों के बीच वन्यजीवों को नजदीक से देखने का उत्साह चरम पर है, जिससे यह स्थल इन दिनों प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया है।
बिहार का यह प्रमुख इको टूरिज्म स्थल—राजगीर जू सफारी—इन दिनों पर्यटकों के बीच खासा चर्चा में है। स्कूलों में अवकाश और मौसम की अनुकूलता के चलते बच्चों और परिवारों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। वातानुकूलित बसों में जंगल सफारी का रोमांच, बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क और हाल ही में बना आकर्षक एवियरी विशेष रूप से पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

सफारी के निदेशक रामसुंदर एम ने बताया कि मई माह में गर्मी की छुट्टियों और समय-समय पर हुई बारिश के कारण पर्यटकों की संख्या में अपेक्षाकृत अधिक वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अब केवल सप्ताहांत ही नहीं, बल्कि सामान्य कार्यदिवसों में भी बड़ी संख्या में लोग सफारी का रुख कर रहे हैं।
उन्होंने इसे सकारात्मक संकेत बताते हुए कहा कि जू सफारी का यह आकर्षण न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि इससे उनमें पर्यावरणीय शिक्षा और वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ रही है।