दलदलीचक गांव के देवी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा, 36 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत।स्थानीय प्रखंड के बराह पंचायत स्थित दलदलीचक गांव में सोमवार को देवी मंदिर में विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी-देवताओं की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठित किए गए।

संध्या समय से 36 घंटे का अखंड कीर्तन प्रारंभ हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मुखिया सीता देवी ने फीता काटकर किया। कीर्तन का वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।

मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार उर्फ पिंटू यादव ने बताया कि इस स्थल पर लगभग सन् 1965 से देवी-देवताओं की पूजा होती रही है। अब मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य रूप से निर्माण कराया गया है, जिस पर लाखों रुपये की लागत आई है। इस मंदिर में सात देवी मां और भैरव देवता की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।

धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया गया है, जिसमें गांव व आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन में जवाहर सार, मिरनाल कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य दिलीप महतो, मुन्ना तांती, अनिल राम, अजय महतो, सत्येंद्र, अनुज, ब्रह्मदेव, राहुल समेत कई लोग सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं।

Leave a Comment