पुलिस नें लूटकांड का 24 घंटे में किया उद्भेदन, चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व लूटी मोबाइल बरामद

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।रहुई थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना का पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा चार लूटे गए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

पुलिस को 01 जून की रात सूचना मिली थी कि बिहटा-सरमेरा पथ पर काजीचक गांव के पास तीन अज्ञात अपराधियों ने एक राहगीर से पिस्तौल का भय दिखाकर मोबाइल फोन लूट लिया है। घटना की सूचना मिलते ही वादी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के दौरान तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूचना के आधार पर 02 जून की रात पुलिस ने छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लूटी गई मोबाइल फोन, एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त लाल-काले रंग की मोटरसाइकिल जब्त की गई। बरामद अग्नेयास्त्र के संबंध में अलग मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता अनिल यादव, निवासी – नचवार, थाना – हरनौत, जिला – नालंदा,रवि कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता रामानंद यादव, निवासी – नचवार, थाना – हरनौत, जिला – नालंदा,शंकर कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता कृजनंदन प्रसाद, निवासी – पचौरा, थाना – हरनौत, जिला – नालंदा तथा मुकेश कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता संजय प्रसाद, निवासी – पचौरा, थाना – हरनौत, जिला – नालंदा के रूप में हुई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त के पास से देशी पिस्तौल – 01,जिंदा कारतूस – 01,मोटरसाइकिल (लाल-काला रंग की) – 01 तथा लूटे गए मोबाइल फोन – 04 बरामद किया गया है।

पुलिस टीम में कुणाल कुमार (पु.अ.नि.) – थानाध्यक्ष, रहुई थाना,राजकुमार चौधरी (पु.अ.नि.), रहुई थाना,संतोष कुमार सुमन (पु.अ.नि.), रहुई थाना
,प्रवीण कुमार (स.अ.नि.), रहुई थाना तथा रहुई थाना के अन्य रिजर्व गार्ड शामिल थें।

Leave a Comment