आर संतोष भारती
कतरीसराय (अपना नालंदा कअअअ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मैरा गांव में साइबर ठगी कर रहे एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिनका उपयोग वह ठगी के लिए करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कतरीसराय थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मैरा गांव के कब्रिस्तान में एक युवक पेड़ के नीचे बैठकर साइबर ठगी की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई और पुलिस बल के सहयोग से घेराबंदी कर उक्त युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान मैरा गांव निवासी दीप चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र सोहन चौधरी के रूप में हुई है। प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक के पास से बरामद मोबाइल नंबरों की जांच की गई, जिसमें यह बात सामने आई कि आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों के कई थाना क्षेत्रों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस की छापेमारी टीम में एएसआई प्रसेनजीत कुमार चौधरी सहित दर्जनों सशस्त्र बल शामिल थे। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है।