बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का आह्वान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
अस्थावां। आगामी बकरीद पर्व को लेकर शनिवार को अस्थावां थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी लालमणि दुबे ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि बकरीद का पर्व 7 जून से 9 जून के बीच चाँद दिखाई देने की पुष्टि के अनुसार मनाया जाएगा। थाना प्रभारी श्री दुबे ने कहा कि पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर न की जाए, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, और किसी प्रकार की अफवाह या विवाद से बचा जाए।

प्रशासन की ओर से यह निर्देश भी दिया गया कि सार्वजनिक स्थलों पर बिना अनुमति कोई कार्यक्रम आयोजित न किया जाए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग के लिए भी पूर्व अनुमति आवश्यक होगी।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्धजनों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि बकरीद पर्व को परंपरागत भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा।

बैठक में शेरू मुखिया, जहांगीर आदिल, पूर्व मुखिया फिरोज खान, फुरक आलम, मुराद आलम (चिश्तीपुर), अफरोज आलम, भूषण यादव, मोहम्मद फारूक नसीम, साजिद आलम, धर्मेंद्र कुमार, कर्मवीर कुमार, मनोज कुमार, शाकिब आलम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थें।
बैठक में स्थानीय लोगों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Leave a Comment