जैतीपुर विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक, ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चों की पढ़ाई को लेकर हुआ संवाद

Written by Subhash Rajak

Published on:

चितरंजन कुमार
चंडी (अपना नालंदा)। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के निर्देशानुसार शनिवार को चंडी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, जैतीपुर में विद्यालय परिसर में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रौशन कुमार ने की।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रौशन कुमार ने अभिभावकों को विद्यालय से मिलने वाली विभिन्न शैक्षणिक सुविधाओं जैसे टीएलएम किट, एफएलएन किट, पाठ्यपुस्तकें, अभ्यास पुस्तिका, छात्रवृत्ति, पोशाक राशि आदि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों की निरंतर पढ़ाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गई है।

उन्होंने अभिभावकों को बताया कि विद्यार्थियों को दिए गए गृहकार्य (होमवर्क) की निगरानी कैसे करनी है। साथ ही हर घर में शांत कोना बनाकर “हर घर पाठशाला” के तहत बच्चों को पढ़ने हेतु प्रेरित करने का आग्रह किया। इस दौरान यह भी सुझाव दिया गया कि पढ़ाई के समय बच्चों का ध्यान भटकाने वाले टीवी और मोबाइल जैसे उपकरणों का उपयोग कम करें।

बैठक में एचपीसी (होम पेरेंट कॉन्टैक्ट) आधारित कार्ड के माध्यम से बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, स्वच्छता (नाखून, बाल आदि), भोजन, पोषण, व्यवहार इत्यादि के बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

बैठक के अंत में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सभी अभिभावकों से नियमित रूप से विद्यालय आने और आगामी बैठकों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।

इस बैठक में शिक्षिकाएं कुमारी तनुजा सिन्हा, पुनम कुमारी, रानी कुमारी, शिक्षा सेवी अशोक कुमार, तथा दर्जनों अभिभावकगण – रूबी देवी, शांति देवी, शरीफ देवी, कौशिल्या देवी, पिंकी देवी, आरती देवी, कोसम कुमारी, इंदु देवी, कविता देवी, फुलमंती देवी, उमा देवी, सोनी देवी आदि उपस्थित थीं।

Leave a Comment