गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस पर बिहारशरीफ गुरुद्वारा में मीठे जल की सेवा, राहगीरों को कराया शीतल अनुभव

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।सिखों के पांचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के 419वें शहीदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहारशरीफ स्थित गुरुद्वारा साहिब में सेवा भावना से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिख धर्म के अनुयायियों द्वारा राहगीरों को मीठा शीतल जल पिलाने की सेवा की गई।

तेज धूप और गर्मी के बीच जब राहगीर, टेम्पो, टोटो और मोटरसाइकिल सवार लोग गुजर रहे थे, तब उन्हें रोक-रोक कर पवित्र जल पिलाया जा रहा था। यह सेवा गुरु अर्जुन देव जी महाराज की शहादत और बलिदान को स्मरण करते हुए की गई, जिन्होंने मानवता, सत्य और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

इस पावन सेवा कार्य में गुरुद्वारा साहिब बिहारशरीफ के ग्रंथी भाई सतनाम सिंह, सरदार वीर सिंह, रविंद्र सिंह, खुशविंदर सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और सेवा का दायित्व निभाया।

सेवकों ने बताया कि गुरु अर्जुन देव जी महाराज का बलिदान सिख इतिहास में एक महान घटना है, जिसने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध खड़े होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जल सेवा न केवल धर्म का प्रतीक है, बल्कि यह मानवता की सच्ची सेवा है।

Leave a Comment