हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। चीन की राजधानी बीजिंग में 17 से 25 जून 2025 तक आयोजित पैरा पावरलिफ्टिंग वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नालंदा जिले के हरनौत के लाल झंडू कुमार ने पुरुष 80 किलोग्राम वर्ग में 192 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीतकर देश, राज्य और जिले का मान बढ़ाया है। उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।
वर्षों की मेहनत का मिला फल
बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार, महासचिव संदीप कुमार एवं नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार सिंहा ने संयुक्त रूप से झंडू कुमार की इस उपलब्धि को वर्षों की मेहनत, लगन, संकल्प और प्रतिबद्धता का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि झंडू कुमार की यह जीत न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि पूरी टीम के समर्पण और निरंतर प्रशिक्षण का प्रमाण भी है। उनका यह प्रदर्शन देश के अन्य पैरा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनेगा।
कोच ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि
नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव सह कोच कुंदन कुमार पांडे ने बताया कि बीजिंग में आयोजित इस वर्ल्ड कप में झंडू कुमार का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर अत्यंत प्रतिष्ठित और पैरा एथलीट्स के लिए क्वालिफाइंग इवेंट है। झंडू की यह उपलब्धि भारत के पैरा खेलों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
झंडू कुमार की अब तक की उपलब्धियां एक नजर में:
- 2021: 19वीं सीनियर राष्ट्रीय पारा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तृतीय स्थान।
- 2021-22: बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित।
- 2024-25: 22वीं सीनियर, 17वीं जूनियर और सब जूनियर राष्ट्रीय पारा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 205 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक।
- 2025: खेलो इंडिया पैरा गेम्स में 206 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक।
- अतिरिक्त खेल उपलब्धियां: शॉटपुट, जैवलिन, रग्बी, डिस्कस थ्रो में भी सफलता प्राप्त।
इलाके में खुशी की लहर
झंडू कुमार की इस जीत की खबर मिलते ही नालंदा जिले में जश्न का माहौल है। हरनौत सहित पूरे प्रखंड में लोग एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में नालंदा पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टी. टी. बाबू सर, उपाध्यक्ष बीजू थॉमस, कोषाध्यक्ष रवि कुमार, डीएसपी संजय कुमार जायसवाल, आरपीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. उपेंद्र कुमार सिंहा, डॉ. अनुज कुमार सिंहा, प्रो. धनंजय कुमार, सीओ सोनू कुमार, बीडीओ उज्जवलकांत, प्रमोद कुमार, डॉ. सुभाष कुमार, दिनेश कुमार, विकास कुमार, ओमप्रकाश पटेल, रविकांत कुमार, चंद्रउदय कुमार, सुरेश सिंह, सत्यनाम कबीर, रासबिहारी पांडे, ज्ञानेश्वर पांडे, गौतम कुमार एवं आस्था प्रकृति (हरित हरनौत) के सदस्य सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।
सभी ने झंडू कुमार की ऐतिहासिक सफलता पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।