अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । हिलसा प्रखंड के सैदनपुर गांव निवासी किसान गिर्धारी लाल एक साल से तीन फेज 5 एचपी कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें कनेक्शन नहीं मिल सका है। इस संबंध में उन्होंने दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के प्रबंध निदेशक को लिखित शिकायत भेजी है।
किसान गिर्धारी लाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने पिछले वर्ष SBPDCL की वेबसाइट के माध्यम से कृषि कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन (आवेदन संख्या: 522913692556) किया था। सभी औपचारिकताएं पूरी करने और बार-बार विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने के बावजूद अब तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया है। हिलसा के सहायक अभियंता से कई बार फोन पर बात करने पर हर बार “दो-तीन दिन में कनेक्शन मिल जाएगा” का आश्वासन मिलता रहा, लेकिन एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी काम अधूरा है।
किसान ने बताया कि शिकायत करने के बाद जनवरी में एक विद्युत पोल तो लगा दिया गया, लेकिन उसके बाद न तो वायरिंग की गई और न ही मीटर लगाया गया। ठेकेदार भी महीनों से सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं। किसान का आरोप है कि अधिकारी और ठेकेदार अप्रत्यक्ष रूप से रिश्वत की मांग कर रहे हैं, तभी जानबूझकर कार्य में देरी की जा रही है।
गिर्धारी लाल ने प्रबंध निदेशक से मांग की है कि उनका कार्य अविलंब पूरा किया जाए, दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए और इस देरी का कारण लिखित रूप में स्पष्ट किया जाए। उन्होंने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह सचिव, विशेष सचिव, नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी भेजी है।
किसान ने कहा कि इस लापरवाही के कारण उनकी खेती प्रभावित हो रही है और आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।