मोहर्रम पर्व को लेकर नालंदा प्रशासन सतर्क, विधि-व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद तैयारी

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। आगामी 6 व 7 जुलाई को मनाए जाने वाले मोहर्रम पर्व के मद्देनजर गुरुवार को नगर भवन, बिहारशरीफ में अनुमंडल पदाधिकारी वैभव नितिन काजले एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. नूरुल हक की संयुक्त अध्यक्षता में शांति एवं विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग आयोजित की गई।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सभी संवेदनशील मस्जिदों, कब्रिस्तानों और मंदिर स्थलों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन व विधि व्यवस्था के लिए 29 चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किए गए हैं। तीन पालियों में पैदल गश्ती, 10 वाहन गश्ती दल, एक दंगा निरोधक प्लाटून, व्रजवाहन एवं 709 गाड़ी भी तैनात की गई है।

प्रशासन ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने व सायरन बजाकर गश्ती करने का निर्देश दिया है। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष एवं वरीय अधिकारियों को देने की सख्त हिदायत दी गई है।

एसडीपीओ मो. नूरुल हक ने स्पष्ट किया कि मोहर्रम जुलूस केवल अनुज्ञप्तिधारी ही निकाल सकेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी एवं सभी जुलूसों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष 6 से 8 जुलाई तक सक्रिय रहेगा।

बैठक में सभी संबंधित अधिकारी व प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment