पर्यावरण संरक्षण के तहत चला विशेष छापामारी अभियान, दुकानदारों में मचा हड़कंप
अपना नालंदा संवाददाता
राजगीर ।पर्यटन नगरी राजगीर में सोमवार को नगर परिषद द्वारा पॉलिथीन के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता मिशन के तहत की गई, जिसका नेतृत्व नगर परिषद के सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने किया।
टीम के साथ बाजार क्षेत्र में की गई जांच के दौरान कई दुकानों और ठेलों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग होता पाया गया। नियमों के उल्लंघन पर 15 किलो से अधिक पॉलिथीन जब्त किया गया और कुल 3500 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
दुकानदारों को चेतावनी, अगली बार होगी सख्त कार्रवाई
सिटी मैनेजर सुजीत कुमार ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में पॉलिथीन का उपयोग करते पाए जाने पर न केवल भारी जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि दुकान भी सील की जा सकती है। उन्होंने आम नागरिकों और पर्यटकों से भी अपील की कि पॉलिथीन का उपयोग न करें और शहर के पर्यावरण संरक्षण में प्रशासन का सहयोग करें।
छापेमारी से मचा बाजार में हड़कंप, कुछ दुकानदारों ने जताई नाराजगी
इस अभियान के बाद बाजार में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। कई दुकानदारों ने स्वयं ही पॉलिथीन हटाना शुरू कर दिया, जिससे यह अभियान स्वच्छता और पर्यावरण रक्षा की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास साबित हुआ है।
हालांकि, दूसरी ओर कुछ दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई का आरोप भी लगाया। उनका कहना है कि थोक पॉलिथीन विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह अभियान आंशिक और पक्षपातपूर्ण प्रतीत होता है।
छापामारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल
इस अभियान में सिटी मैनेजर सुजीत कुमार के अलावा, सफाई निरीक्षक शंकर यादव, लाइसेंस जमादार उपेन्द्र सिंह, गणपत यादव और ममता कुमारी शामिल रहे।