अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।मानसून और पंचाने नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि को देखते हुए नगर आयुक्त दीपक मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ द्वारा शुक्रवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण, उप नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वास्थ्य निरीक्षक समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लोहे के पुल की स्थिति चिंताजनक
निरीक्षण के दौरान आशानगर स्थित हबीबपुरा लोहे के पुल के नीचे भारी मात्रा में जलकुंभी एवं एक पेड़ गिरा हुआ पाया गया। नगर आयुक्त ने बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि पुल के नीचे पोकलेन मशीन लगाकर जलकुंभी की सफाई कराई जाए। साथ ही उप नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि पुल के नीचे गिरे पेड़ को अविलंब हटाया जाए और पूरे क्षेत्र की सफाई सुनिश्चित की जाए। जर्जर हो चुके लोहे के पुल की मरम्मत के लिए जल संसाधन विभाग एवं जिला पदाधिकारी से पत्राचार करने का भी आदेश दिया गया।
किसान कॉलेज पुल पर जल प्रवाह में बाधा
किसान कॉलेज पुल के नीचे अत्यधिक जलकुंभी जमा होने से पानी का बहाव बाधित हो रहा है। नगर आयुक्त के निर्देश पर सूर्य मंदिर, आशानगर नदी में पोकलेन मशीन लगाकर सफाई कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि उठाई गई जलकुंभी को ट्रैक्टर के माध्यम से निर्धारित स्थान पर सुरक्षित डंप किया जाए।
सोहडीह अड्डा पुलिया पर भी सफाई के निर्देश
सोहडीह अड्डा स्थित टीओपी के समीप पुलिया का निरीक्षण भी किया गया, जहां छह ह्यूम पाइप से पानी का बहाव होता है। लेकिन दोनों ओर जमा जलकुंभी और मलबे के कारण जल प्रवाह बाधित था। नगर आयुक्त ने वहां भी अलग से पोकलेन मशीन लगाकर सफाई कराने तथा आवश्यकता पड़ने पर 20 जून की रात तक बालू से भरे बोरे की व्यवस्था कर अस्थायी बांध बनाने के निर्देश दिए, ताकि आपात स्थिति में नियंत्रण किया जा सके।
नगर निगम को दिए गए व्यापक सफाई के निर्देश
अंत में नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त एवं नगर निगम की सफाई टीम को निर्देशित किया कि जल स्तर को ध्यान में रखते हुए सभी संवेदनशील स्थलों की समुचित सफाई सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी स्थिति में पानी का बहाव अवरुद्ध न हो।