गुमशुदा किशोर सकुशल बरामद, 10 वर्षीय बालक ने की व्हाट्सएप से फिरौती की मांग”

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।लहेरी थाना क्षेत्र से गुम हुए 15 वर्षीय किशोर सौरभ कुमार उर्फ भोला को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। यह मामला लहेरी थाना कांड संख्या 262/25 दिनांक 07.06.2025 को भारतीय दंड संहिता की धारा 137(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया था।

घटना के अनुसार, 06 जून 2025 को शाम करीब 5 बजे सौरभ कुमार, जो न्यू नालंदा कॉलोनी निवासी मनीष कुमार का पुत्र है, कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद सौरभ की माता उगा देवी ने लहेरी थाना में आवेदन देकर गुमशुदगी की सूचना दी, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित अनुसंधान आरंभ किया।

पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सौरभ को बिहारशरीफ से बस में चढ़ते हुए देखा गया। इस बीच सौरभ के पिता मनीष कुमार ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पुत्र की गुमशुदगी की जानकारी साझा की और संपर्क हेतु अपना मोबाइल नंबर भी डाला।

08 जून को मनीष कुमार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें सौरभ को वापस करने के एवज में 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इसके अलावा बार-बार मोबाइल रिचार्ज और पैसे भेजने की मांग भी की गई।

नालंदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी जांच के जरिए उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रैक कर मोबाइल धारक की पहचान की। पता चला कि यह नंबर सोहागी कुमारी पति धर्मेंद्र कुमार, निवासी मिल्कीपर, थाना घोषी, जिला जहानाबाद के नाम पर है। धर्मेंद्र कुमार वहां के वार्ड सदस्य हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह संदेश उनके 10 वर्षीय बेटे द्वारा भेजा गया था।

पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसने फेसबुक पर सौरभ के गुमशुदगी की पोस्ट देखी और लालच में आकर अपने पिता के मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए फिरौती की मांग कर डाली। उसने स्वीकार किया कि यह संदेश भेजने के बाद उसने डिलीट कर दिया था।

10 जून को सौरभ कुमार स्वयं अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचा और बताया कि वह सिर्फ घूमने गया था और फिर स्वयं लौट आया।

इस पूरे प्रकरण से यह चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई कि अब छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया के माध्यम से गलत गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की मोबाइल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, ताकि वे अनजाने में भी किसी अपराध में शामिल न हो सकें।

पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment