बिहारशरीफ में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।नालंदा जिले की सोहसराय थाना पुलिस ने शुक्रवार को मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात 26/27 जून 2025 को आशानगर मोहल्ला स्थित एक मकान में छापेमारी कर इस अवैध फैक्ट्री का खुलासा किया गया।

छापेमारी सोहसराय थाना अंतर्गत राहुल कुमार के मकान में की गई, जिसमें किरायेदार अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा और उसकी पत्नी साक्षी कुमारी को मौके से गिरफ्तार किया गया। अभिषेक कुमार पैर से विकलांग है और उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी के सहयोग से लंबे समय से हथियार बनाकर बेचने का कार्य कर रहा था। उसने यह भी बताया कि वह हथियार निर्माण की कला अपने ननिहाल मुंगेर से सीखकर आया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। इनमें एक मेड इन यूएसए लिखा हुआ 7.65 एमएम का पिस्तौल, दो मैगजीन, दो अर्धनिर्मित पिस्तौल, तीन बैरल, नौ अर्धनिर्मित मैगजीन, पिस्टल स्लाइडर, मैगजीन बनाने वाला डाई, पिस्टल के अन्य पुर्जे, गोलियां, विभिन्न आकार के लोहे के उपकरण, बफिंग ब्लेड, ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, मोटर, हैक्सा ब्लेड, हथियार बनाने वाले लोहे के कच्चे माल और कई अन्य औजार शामिल हैं।

इसके अलावा आरोपी के कब्जे से विभिन्न बैंकों के एटीएम, क्रेडिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। अभिषेक के पहनावे की तलाशी में भी 9 एमएम की एक जिंदा गोली, 7.62 एमएम के दो जिंदा कारतूस, 7.65 एमएम के आठ जिंदा कारतूस, और दो खाली खोखे मिले।

छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से एक हुंडई आई20 कार भी बरामद की गई, जिसकी डिक्की से हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले और भी कच्चे माल तथा उपकरण मिले। पुलिस ने हथियार निर्माण और बिक्री से संबंधित एक डायरी भी जब्त की है, जिसमें सभी लेन-देन और सामग्री की खरीद-बिक्री का ब्योरा दर्ज है।

गिरफ्तार आरोपियों में अभिषेक कुमार उर्फ अभिषेक विश्वकर्मा (उम्र 30 वर्ष) और उसकी पत्नी कुमारी साक्षी (उम्र 35 वर्ष) शामिल हैं, दोनों नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत महलपर के निवासी हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में सोहसराय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है। छापेमारी में सोहसराय थानाध्यक्ष और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Comment