अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । रेफरल अस्पताल कल्याण बिगहा में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह समिति के अध्यक्ष उज्जवलकांत ने की।
बैठक में अस्पताल की कार्यप्रणाली की समीक्षा के साथ-साथ मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के विषय पर चर्चा हुई। रोगियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्णय लिए गए।
समिति सदस्य चंद्रोदय कुमार ने जानकारी दी कि बैठक में पूर्व की बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। साथ ही पूर्व प्रस्तावों को शीघ्र पूर्ण कराने पर सहमति बनी।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अस्पताल परिसर में पेयजल की सुविधा के लिए आरओ (रिवर्स ऑस्मोसिस) सिस्टम लगाया जाएगा। इसके अलावा आवश्यकता के अनुसार अस्पताल भवन में अतिरिक्त लाइट और पंखे लगाए जाएंगे, ताकि मरीजों को गर्मी और अंधेरे में परेशानी न हो।
बैठक के उपरांत समिति के सदस्यों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और साफ-सफाई की स्थिति का जायजा लिया।
बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं समिति के सचिव डॉ. राकेश रंजन, सदस्य रौशन कुमार, डॉ. चंद्रभूषण, अवधेश सिंह, शिवाकांत पांडे, धर्मशिला कुमारी एवं कोषमा देवी उपस्थित थीं।