लायंस क्लब ऑफ नालंदा ने लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, कोरोना से बचाव को लेकर दी गई सलाह

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ ।शहर के काग़ज़ी मोहल्ला स्थित मगध हेल्थ केयर हॉस्पिटल प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ नालंदा द्वारा प्रत्येक माह की 4 तारीख को आयोजित किए जाने वाले नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन इस माह बुधवार को किया गया।

इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. विरमणी कुमार द्वारा लगभग 200 मरीजों की जांच की गई और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जरूरी सुझाव दिए गए।

डॉ. कुमार ने लोगों को चेताया कि देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण की पुनः दस्तक हो चुकी है, इसलिए सतर्क रहने और प्रारंभिक लक्षणों पर तुरंत चिकित्सा सहायता लेने की सलाह दी गई। उन्होंने मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़-भाड़ से बचने जैसे उपायों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया।

शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क शुगर, थायराइड, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, ईसीजी एवं अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधाएं प्रदान की गईं।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, सचिव प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार, दिवाकर सिंह, राज रोशन, विवेक कुमार बरनवाल, राहुल कांत, राजकमल, प्रहलाद कुमार, मोहम्मद काज़ाफी, राजीव कुमार सिंह, शिव शंकर कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार मेहता समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

सभी ने इस शिविर की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। साथ ही, क्लब सदस्यों ने ऐसे शिविर भविष्य में अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित करने का संकल्प लिया और समाज के उत्थान हेतु अन्य योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया।

Leave a Comment