संजय कुमार
बिहारशरीफ (अपना नालंदा)।आज बुधवार को कुंदन कुमार ने नालंदा के जिला पदाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर से औपचारिक रूप से कार्यभार प्राप्त किया।

पदभार ग्रहण समारोह के दौरान जिला समाहरणालय में अधिकारियों और कर्मियों ने नए डीएम का स्वागत किया। कुंदन कुमार ने जिले में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित में तत्पर प्रशासन की प्राथमिकता की बात कही।
गौरतलब है कि कुंदन कुमार एक अनुभवी आईएएस अधिकारी हैं और इससे पूर्व वे विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासनिक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं।