नालंदा के नए डीएम बने कुंदन कुमार, शशांक शुभंकर का तबादला गया जिले में

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। बिहार प्रशासनिक सेवा में हुए अहम फेरबदल के तहत नालंदा जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी कुंदन कुमार को नालंदा का नया डीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, वर्तमान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का तबादला गया जिले के डीएम पद पर कर दिया गया है।

कुंदन कुमार इससे पहले नालंदा में उप विकास आयुक्त (DDC) के रूप में कार्य कर चुके हैं। अपने पहले कार्यकाल में उन्होंने योजनाओं को समय पर लागू कराने, पारदर्शिता बनाए रखने और जनता से सीधा संवाद स्थापित करने जैसे कई सराहनीय प्रयास किए थे। ज़मीनी स्तर की समझ और प्रशासनिक अनुभव के कारण उन्हें एक सुलझे हुए अधिकारी के रूप में जाना जाता है।

कुंदन कुमार की वापसी को लेकर नालंदा की जनता में सकारात्मक उम्मीदें देखी जा रही हैं। खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और कानून-व्यवस्था जैसे अहम क्षेत्रों में तेजी से सुधार की आशा जताई जा रही है।

यह तबादला महज अधिकारियों के पद परिवर्तन का मामला नहीं, बल्कि प्रशासनिक गुणवत्ता और सेवा दक्षता से जुड़ा निर्णय है। ऐसे अफसर जो ज़मीन से जुड़े हों और जनहित को प्राथमिकता दें, वे स्थानीय प्रशासन को अधिक प्रभावी बना सकते हैं।

Leave a Comment