सांप पकड़ने गए कुणाल सपेरा की निर्मम हत्या, माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ। नालंदा जिले के हिलसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम बलभद्रासराय निवासी कुणाल सपेरा की निर्मम हत्या के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। घटना के बाद भाकपा माले से संबद्ध इंकलाबी नौजवान सभा की एक टीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और न्याय की मांग की।

परिजनों ने बताया कि दिनांक 16 जून 2025 की शाम को रविदास टोला के एक व्यक्ति ने कुणाल को सांप निकालने के लिए बुलाया था। लेकिन कुछ देर बाद वही व्यक्ति वापस आया और कहा कि “आपका बेटा हमें मारकर भाग गया।” मृतक के परिजनों के अनुसार कुणाल शारीरिक रूप से अपाहिज थे, उनका एक हाथ नहीं था, बावजूद इसके उनकी निर्दयता से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद उनका सिर कुचला गया और जबड़ा तोड़ दिया गया, फिर शव को खंधा में फेंक दिया गया।

कुणाल सपेरा सांप पकड़ने का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी हत्या से परिवार बेसहारा हो गया है। मृतक की पत्नी गर्भवती हैं और एक छोटा बच्चा भी है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

मोहल्ले के लोगों के अनुसार कुणाल मानसिक रूप से भी कुछ कमजोर थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

इस घटना पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव प्रसाद बिंद ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि “बिहार में सुशासन नहीं, कुशासन की सरकार चल रही है, जहाँ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। अब तो अपाहिज और मानसिक रूप से कमजोर लोगों की भी बेरहमी से हत्या की जा रही है।”

भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य जयप्रकाश पासवान ने सरकार से मांग की है कि पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, तत्काल सहायता राशि, तथा जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने मांग की कि अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उन्हें कड़ी सजा दी जाए।

सभा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार दलित और गरीब परिवारों को राहत देने में लगातार टालमटोल करती है, जो बेहद निंदनीय है।

इस मौके पर माले नेता सूरज कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Comment