खुदागंज थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता को पीएलवी आलोक कुमार ने किया सम्मानित

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर । इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत खुदागंज थाना में हाल ही में पदस्थापित थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता को उनकी उत्कृष्ट सेवा और जनहित में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान खुदागंज थाना परिसर में बिहार प्रतिभा सम्मान से सम्मानित पीएलवी (पैरा लीगल वॉलंटियर) आलोक कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ, पेन और डायरी भेंट कर दिया गया।

आलोक कुमार ने इस अवसर पर थानाध्यक्ष को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हम आपकी सेवा भावना और साहस को नमन करते हैं। समाज के प्रति आपके अद्वितीय योगदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए हम आपका हृदय से सम्मान करते हैं।”

इस सम्मान समारोह के दौरान सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार सिंह, परमानंद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश प्रसाद, जैनेन्द्र कान्त मिश्र और मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment