खुदागंज थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को दबोचा

Written by Subhash Rajak

Published on:

अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।खुदागंज थाना अंतर्गत पुलिस ने रोको-टोको अभियान के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 25 जून को मुहर्रम पर्व एवं आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत की गई।

खुदागंज थाना पुलिस की टीम द्वारा इसलामपुर की ओर जा रही एक सफेद रंग की टी.वी.एस. अपाचे मोटरसाइकिल को जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देख मोटरसाइकिल सवार युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उसे मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया।

मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर का सत्यापन करने पर दो अलग-अलग स्वामियों का नाम और पता पाया गया। पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाइकिल चोरी की है।

पुलिस ने इस संबंध में खुदागंज थाना कांड संख्या- 98/2025, दिनांक 25.06.2025, भारतीय न्याय संहिता की धारा 316/318(4)/336(3)/338/340/305(2)/317(4)/3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार अभियुक्त राहुल आलम,उम्र: करीब 26 वर्ष
,पिता का नाम: शाहिद मियां, गांव- बरदाहा, थाना- खुदागंज, जिला- नालंदा का रहने वाला है।

छापेमारी दल में पु०अ०नि० रवि कुमार गुप्ता
,स०अ०नि० रंजीत कुमार सिंह,स०अ०नि० सरोज कुंडलना,सिपाही/1643 असलग प्रवेज,महिला सिपाही/1743 मनोरमा कुमारी शामिल थें।

Leave a Comment