अपना नालंदा संवाददाता
हिलसा । हिलसा प्रखंड के सैदनपुर गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) के सहायक अभियंता को शिकायत पत्र भेजकर गांव में बिजली खंभों की अनियमित और असुरक्षित स्थापना की ओर ध्यान आकर्षित कराया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह लापरवाही विशेषकर बरसात के मौसम में बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
ग्रामीण विनय कुमार द्वारा भेजे गए आवेदन में बताया गया है कि ठेकेदार द्वारा बिजली खंभों की स्थापना में न तो तकनीकी मानकों का पालन किया गया है और न ही सुरक्षा नियमों का ध्यान रखा गया है। आवेदन में कहा गया है कि कुछ पुराने उपभोक्ता बिना सुरक्षित विद्युत संरचना के सीधे बिजली का उपयोग कर रहे हैं, जो गंभीर खतरे को आमंत्रण दे रहा है। इसके अलावा कुछ किसानों ने अपने स्तर पर अस्थायी रूप से बिजली खींचने की व्यवस्था कर ली है, जो कि पूरी तरह अवैध और खतरनाक है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बिजली के तार कुछ स्थानों पर पुल के नीचे से होकर गुजर रहे हैं, जो कि राज्य राजमार्ग के अंतर्गत आता है। बरसात के कारण पुल के नीचे जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में पुल के नीचे से गुजरते बिजली के तार किसी भी समय जानलेवा करंट का कारण बन सकते हैं।
ग्रामीणों ने विभाग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्य कराया जाए ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता है तो स्थानीय लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।