सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)। सोमवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को कृषि विद्युत कनेक्शन एवं आपूर्ति से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता सहित संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि वर्ष 2020 से अब तक कृषि फीडर कनेक्शन के लिए कुल 16,000 वैध आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 7,281 किसानों को पूर्व में बांस-बल्ला के सहारे अस्थायी कनेक्शन दिया गया, 5,496 किसानों को विधिवत (पोल, तार सहित) नया कनेक्शन प्रदान किया गया है, जबकि 4,120 आवेदन अब भी लंबित हैं।
जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए कहा कि कई ग्रामीण किसानों की शिकायतें मिल रही हैं कि बांस-बल्ला की जगह पोल-तार की व्यवस्था कुछ चुनिंदा किसानों को ही दी जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए पंचायत, गांव, टोला अथवा व्यक्ति चयन का आधार क्या है, इसका सर्वे तीन दिन के अंदर एक समान फॉर्मेट में प्रस्तुत किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बरसात से पहले सभी 16,000 जरूरतमंद किसानों को कृषि फीडर से शत-प्रतिशत अच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मानवबल की संख्या पर्याप्त मात्रा में बढ़ाकर कार्य में तेजी लाने को कहा गया, ताकि राज्य सरकार की महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सही मायनों में ग्रामीण किसानों तक पहुँच सके।