हरनौत नगर पंचायत में निर्माण कार्य का निरीक्षण, जुलाई अंत तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे सड़क और नाला निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद गीता देवी के प्रतिनिधि सुरेश सिंह ने बताया कि हरनौत नगर पंचायत के कुल 19 वार्डों में विभिन्न निर्माण योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है।

श्रीचंदपुर, सबनहुआडीह, डिहरीगढ़, पोरई, रूपसपुर, जोरारपुर, बस्ती, चेरन, बबनबिगहा, माधोपुर-सबनहुआ, धरमपुर, पटेल नगर, आदर्श नगर, गोगीपर, बीच बाजार, सद्भावना नगर, नियामतपुर, रूपसपुर और गरभूचक जैसे गांव व मोहल्लों को शामिल करते हुए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।

सुरेश सिंह ने बताया कि वार्ड संख्या 1, 2, 4, 6, 7, 10, 11, 15, 18 और 19 में कुल 48 योजनाओं पर लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों में नालों पर स्लैब निर्माण, ईंट सोलिंग, पीसीसी ढलाई, पुलिया निर्माण, ह्यूम पाइप, आरसीसी नाला, नाली प्लेट निर्माण, मिट्टी भराई, सोलिंग भराई, और नाला मरम्मत जैसे कार्य शामिल हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि ये सभी योजनाएं नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति द्वारा पारित की गई हैं, और मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड सदस्यों के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही हैं। सभी निर्माण कार्यों को जुलाई के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Comment