अपना नालंदा संवाददाता
थरथरी । थाना क्षेत्र के थरथरी बाजार और रायपुर कोयल बिगहा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा मवेशी चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है।
थरथरी बाजार निवासी सुदामा पासवान ने बताया कि सोमवार की रात अज्ञात चोर उनके घर से भैंस चोरी कर ले गए। वहीं, रायपुर कोयल बिगहा निवासी जामुन चौधरी ने जानकारी दी कि उनकी भैंस घर के अंदर बंधी थी, जिसे चोरों ने दरवाजा खोलकर मंगलवार की सुबह चोरी कर लिया।
बाजार में चर्चा है कि दो दिन पूर्व भी जामुन चौधरी की बकरी चोरी कर बदमाश फरार हो रहे थे। स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए पीछा कर दो चोरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जांच में यह बात सामने आई कि जिस बाइक से आरोपी भाग रहे थे, वह भी चोरी की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि रात में गश्त नहीं होने के कारण चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि अब तक मवेशी चोरी की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।