वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी तेजस्वी यादव की जीत: राजद नेता अनिल कुमार अकेला

Written by Subhash Rajak

Published on:

सुभाष रजक
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।राजद के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने रविवार को नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन में हाल ही में की गई बढ़ोतरी नीतीश कुमार की नहीं, बल्कि यह तेजस्वी यादव की नीतियों और जनता के दबाव की जीत है।

अनिल कुमार अकेला ने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले ही यह वादा किया था कि उनकी सरकार बनते ही वृद्धावस्था पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 कर दी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार विधानसभा चुनाव में संभावित हार के डर से नीतीश कुमार ने जल्दबाजी में पेंशन को ₹400 से ₹1100 करने की घोषणा कर दी।

झारखंड मॉडल को बताया प्रेरणादायक

राजद नेता ने झारखंड की “माई बहन योजना” का जिक्र करते हुए कहा कि वहां महागठबंधन की सरकार प्रत्येक महिला को ₹2500 मासिक सहायता दे रही है। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने पर बिहार में भी प्रत्येक महिला को ₹2500 प्रतिमाह सहायता दी जाएगी।

रोजगार के सवाल पर भी साधा निशाना

रोजगार के मुद्दे पर अनिल कुमार अकेला ने नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए कहा कि जब तेजस्वी यादव ने युवाओं को रोजगार देने की बात की थी, तब नीतीश सवाल करते थे कि “पैसे कहां से लाएंगे?” लेकिन जब दोनों नेताओं ने गठबंधन सरकार बनाई, तब 5 लाख सरकारी नौकरियों का वादा निभाया गया और 3.75 लाख पदों पर बहाली प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई थी।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनती है, तो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और बेरोजगारी व पलायन की समस्या पर अंकुश लगेगा।

Leave a Comment