गांव के लाल प्रिय रंजन का भव्य स्वागत, UPSC 2024 में सफलता के बाद नेपुरा विद्यालय में हुआ सम्मान

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । अस्थावां प्रखंड के नेपुरा गांव स्थित मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को गांव के गौरव प्रिय रंजन का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। प्रिय रंजन ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय से हुई थी, जहां वे कभी बोरा लेकर पढ़ने आते थे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुखिया नीलम देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. रामाधीन सिंह और सम्मानित अतिथि प्रिय रंजन स्वयं उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर, अंगवस्त्र ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

गांव पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। मंदिर में आशीर्वाद लेने के बाद प्रिय रंजन ने विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “संसाधनों की कमी कभी भी सफलता के मार्ग में बाधा नहीं बननी चाहिए। हौसला और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है।” उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल-कूद को भी जीवन का जरूरी हिस्सा बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक कृष्ण कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यकांत सिंह ‘कांत’ ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, अभिभावक और विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Comment