अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानन्दपुर गांव में सक्रिय साइबर ठगों के एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने छापेमारी कर इस गिरोह के चार सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त बड़ी मात्रा में तकनीकी उपकरण और नकद राशि भी बरामद की गई है।
राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि कुछ दिनों से परमानन्दपुर गांव में कम ब्याज दर पर लोन फाइनेंस और ‘कुसुम योजना’ के तहत सोलर पंप लगाने के नाम पर लोगों से ठगी की सूचना मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन कर 09 जून को कार्रवाई की गई।
छापेमारी के दौरान मौके से चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया, जिनके नाम गौतम कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता – अजीत प्रसाद,राहुल कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता – संजय प्रसाद,आलोक कुमार, उम्र 33 वर्ष, पिता – अयोध्या प्रसाद तथा मृत्युंजय कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता – कुलदीप प्रसाद
(सभी निवासी – परमानन्दपुर, थाना – कतरीसराय, जिला – नालंदा) हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लैपटॉप – 02,एंड्रॉयड मोबाइल – 07,कीपैड मोबाइल – 03,एटीएम कार्ड – 08,नगद राशि – ₹100,100
,पासबुक – 09 तथा ऑर्डर शीट जिसमें ग्राहकों के नाम व पते अंकित हैं बरामद किए गए हैं।
बरामद मोबाइल फोन से लोन फाइनेंस से जुड़े विज्ञापनों के कई साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी उजागर हुआ है:
आलोक कुमार के विरुद्ध गिरियक और बिहार थाना में वर्ष 2022, 2023 और 2024 में साइबर ठगी, धोखाधड़ी, मारपीट और गंभीर धाराओं के तहत कई कांड दर्ज हैं।
राहुल कुमार के खिलाफ भी वर्ष 2022 और 2024 में साइबर अपराध और अन्य संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।
छापेमारी दल में कतरीसराय थानाध्यक्ष,सत्यम तिवारी ,परि.पु.अ.नि. आदित्य कुमार, मुकुन्द भारती
,पु.अ.नि. गुरूदेव खड़िया,स.अ.नि. प्रसेनजीत चौधरी
,स.अ.नि. मनीष कुमार, स्वीटी सोरेन,पी.टी.सी. लालू कुमार, संजय राम,स.अ.नि. रौशन कुमार (गिरियक थाना) एवं कतरीसराय थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा साइबर ठगी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में पुलिस प्रयासरत है। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि किसी भी अनजान स्रोत से लोन या योजना के नाम पर आए फोन कॉल या मैसेज से सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।