तीसरी बार मो. इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह निर्विरोध चुने गए राजद प्रखंड अध्यक्ष

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
इस्लामपुर। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष पद पर मो. इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को तीसरी बार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। यह चुनाव रविवार को स्थानीय नगर के मलिकसराय स्थित अनव पैलेस हॉल में संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी निधि शर्मा ने की। वहीं, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सजाद शाह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

चुनाव में सभी पंचायत अध्यक्षों और बूथ अध्यक्षों ने सर्वसम्मति से मो. इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए चुना। उनके लगातार तीसरी बार निर्विरोध चुने जाने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक राकेश कुमार रोशन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए संगठन को और अधिक सशक्त एवं धारदार बनाने की शुभकामनाएं दीं। विधायक ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं से अभी से ही तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।

उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के उस बयान को दोहराया जिसमें उन्होंने एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण के साथ दलित, महादलित, अति पिछड़ा, महिला, युवा एवं समाज के कमजोर तबकों को संगठन से जोड़ने और उन्हें मान-सम्मान देने की बात कही थी।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मो. इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह को बधाई देने वालों में नालंदा जिलाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मो. शहाबुद्दीन, प्रखंड महासचिव योगेश्वर प्रसाद, रानीपुर पंचायत की मुखिया रिंकू देवी, मुनेश्वर यादव, सुनील सिंह, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बब्लू यादव, गोपाल गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद, असगर इमाम, रामवचन प्रसाद सिंह, रामखेलावन यादव, अजय कुमार, सतीश कुमार उर्फ डॉ. पिंटू, विनय यादव, मो. अशरफ, बिजेंद्र यादव सहित प्रखंड के सभी पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने फूल-मालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment