अखिलेंद्र कुमार
बिहारशरीफ(अपना नालंदा)।बिहार थाना क्षेत्र के ईमादपुर सतपट्टी मैदान में सोमवार की संध्या बच्चों के बीच क्रिकेट खेलते समय हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बैट और विकेट से हुई मारपीट में एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मामले की जानकारी मिलते ही बिहार थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पिता के फर्द बयान के आधार पर छह नामजद और 15–20 अज्ञात के विरुद्ध बिहार थाना कांड संख्या 333/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी सहायता और विभिन्न पहलुओं पर गहन जांच की जा रही है।
घटनास्थल से विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मैदान में क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच स्वतःस्फूर्त विवाद हुआ, जो झगड़े में बदल गया। इस झगड़े में बैट और विकेट का इस्तेमाल कर मारपीट की गई, जिससे एक किशोर को गंभीर चोटें आईं और उसकी जान चली गई।
फिलहाल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।