अपना नालंदा संवाददाता
नगरनौसा । भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय रामचक में विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को नवीन कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि वे वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर अपनी आय में वृद्धि कर सकें।
कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक डॉ. विद्या शंकर सिंह, कुमारी विभा रानी, अभिषेक आनंद, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमित कुमार, सहायक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रवीण पांडेय समेत कई कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को मार्गदर्शन दिया।
मौके पर उप मुखिया जितेन्द्र प्रसाद, किसान प्रतिनिधि अरविंद कुमार, अनुज कुमार, राजकुमार, सोनू कुमार, रविंद्र कुमार, शिव कुमार प्रसाद, संजीत कुमार, उमेश चौधरी, अमित कुमार अकेला, राजीव चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और खेती से संबंधित अपने सवालों के समाधान प्राप्त किए।