अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत ।स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में खरीफ फसल की धान की रोपाई के लिए किसानों को हाइब्रिड बीज 6444 गोल्ड प्रदान किए जा रहे हैं। प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा बीज का वितरण ई किसान भवन में किया जा रहा है।
प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर चरण ने बताया कि बीज वितरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुल 1.5 क्विंटल हाइब्रिड बीज 6444 गोल्ड ई किसान भवन में उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें से करीब 50 किलो का वितरण पहले ही किया जा चुका है। जिन किसानों को इस प्रभेद के धान के बीज की आवश्यकता है, वे ई किसान भवन में रजिस्ट्रेशन कराकर बीज प्राप्त कर सकते हैं।