अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । शनिवार को आरजीएल उच्च विद्यालय, छबीलापुर में “बदलता बिहार, प्रगतिशील बिहार” विषय पर आधारित निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्काउट-गाइड प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में निबंध लेखन श्रेणी में मोहित कुमार ने प्रथम, छोटू कुमार ने द्वितीय तथा सुरुचि कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पेंटिंग प्रतियोगिता में सुगनी कुमारी प्रथम, ब्यूटी कुमारी द्वितीय और सोमारी कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं।
मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि बिहार की गौरवशाली परंपरा और बदलते विकास की तस्वीर को आज के बच्चे निबंध और चित्रों के माध्यम से बेहतर ढंग से समझ रहे हैं। चाहे वह राजगीर का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हो, पटना का मेट्रो स्टेशन, विकसित स्कूल परिसर, रेलवे, एयरपोर्ट, या सड़कों का जाल, आज के बच्चे राज्य के हर सकारात्मक परिवर्तन को अनुभव कर रहे हैं।
“जल-जीवन-हरियाली”, “नशा मुक्ति”, और “स्वच्छता अभियान” जैसे अभियानों में भी छात्र सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी के अंतर्गत आयोजित इस प्रतियोगिता ने बच्चों की प्रतिभा को उजागर किया, जिससे उपस्थित अभिभावक भी काफी प्रसन्न नजर आए।
निर्णायक मंडल:
निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक — हिंदी शिक्षक अजय कुमार, कुंज बिहारी कुंजेश, शंकर कुमार और अशोक कुमार
पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक — कल्पना रेखा, शिखा कुमारी, सोनल साची
प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्य ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और मेंटोर शिक्षक अजय कुमार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश में मिले गृह कार्य व प्रोजेक्ट को ईमानदारी से करने तथा पूर्व में पढ़ाए गए विषयों की पुनरावृत्ति कर उन्हें याद करने की सलाह दी।