हरनौत प्रखंड में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

Written by Subhash Rajak

Published on:

हरिओम कुमार
हरनौत(अपना नालंदा)। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय में सोमवार को कर्मचारियों ने बिहार अर्धसचिवीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी काले बिल्ला लगाकर 23 जून से 26 जून तक कार्यालय में कार्य करते हुए विरोध दर्ज करा रहे हैं।

प्रखंड लिपिक कौशल कुमार ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगों में लिपिकीय संवर्ग में वेतन विसंगति दूर करना, योग्यता के अनुसार वेतन ग्रेड-पे में सुधार करना, मैट्रिक उत्तीर्ण कर्मियों का वेतन ग्रेड-पे 1900 (लेवल-02) से बढ़ाकर इंटर स्तरीय होने के कारण 2800 (लेवल-05) किया जाना, और लिपिकीय संवर्ग के वेतन संरचना में सुधार करना शामिल है।

इसके अलावा कर्मियों ने रूपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना के अंतर्गत पदोन्नति में निर्धारित वेतन ग्रेड-पे का लाभ देने, समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों एवं उनके आश्रितों के लिए कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देने की भी मांग की है।

कर्मचारियों ने यह भी मांग उठाई कि समाहरणालय संवर्ग के अराजपत्रित कर्मियों के जिला संवर्ग को राज्य स्तरीय संवर्ग के गठन से मुक्त रखा जाए। साथ ही योग्यता एवं वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा में 25 प्रतिशत पदों पर लिपिकीय संवर्ग के कर्मियों को पदोन्नति का अवसर दिया जाए। इसके अलावा सभी कर्मियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने की मांग भी प्रमुख रही।

प्रदर्शन में प्रखंड नाजीर अनिल कुमार सिंह, साहिल, राहुल, मनीष सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी लिपिक शामिल रहे।

Leave a Comment