जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी 38 शिकायतें, कई मामलों में दिए त्वरित निर्देश

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा
बिहारशरीफ। जिलाधिकारी नालंदा शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज सोमवार को आयोजित दैनिक जनता दरबार में कुल 38 लोगों की समस्याओं की सुनवाई की गई। जिलाधिकारी ने समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनता दरबार में आए विभिन्न आवेदकों ने निम्नलिखित प्रमुख समस्याएं रखीं, जिनपर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए—

🔹 राजगीर के सिथौरा गांव स्थित गोपालधाम मंदिर परिसर की चहारदीवारी निर्माण से संबंधित मामले पर उन्होंने अंचल अधिकारी राजगीर एवं थानाध्यक्ष राजगीर को समुचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया।

🔹 एक शिक्षक द्वारा पूर्व में कार्यरत विद्यालय में पुनः पदस्थापन की मांग पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

🔹 एक महिला आवेदिका द्वारा बंटवारे के बाद मकान में अलग रास्ता नहीं दिए जाने की शिकायत पर अंचल अधिकारी बिहारशरीफ और थानाध्यक्ष बिहारशरीफ को निर्देशित किया गया कि वे मामले का समाधान करें।

🔹 सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मकान को खाली कराने के संबंध में आए आवेदन पर अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष बेन को निर्देश दिए गए।

🔹 एक ग्रामीण ने नाली और ईंट सोलिंग निर्माण की मांग की, जिस पर अपर समाहर्त्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को समस्या के समाधान के निर्देश मिले।

🔹 योजना संचालन में गबन, अनियमितता और मनमानी की शिकायत पर भी अपर समाहर्त्ता को जाँच एवं कार्रवाई का निर्देश मिला।

🔹 एक अन्य मामले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटित भूखंड के स्थान पर दूसरे भूखंड पर मकान निर्माण की शिकायत पर उप विकास आयुक्त, नालंदा को निर्देश जारी किए गए।

इसके अतिरिक्त अन्य आवेदनों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता दरबार आम जनता की समस्याओं के समाधान का प्रभावी मंच है और सभी अधिकारियों को पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Comment