अपना नालंदा संवाददाता
हरनौत । स्थानीय प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की पढ़ाई, गृहकार्य, विद्यालय का वातावरण, अनुशासन और सीखने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) नितेश कुमार रंजन ने बताया कि इस संगोष्ठी का थीम ‘पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम’ रखा गया था। इसका उद्देश्य था – शिक्षकों और अभिभावकों के बीच संवाद स्थापित कर बच्चों की शिक्षा में सहयोग को और बेहतर बनाना।
पोआरी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बाहापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि इस संगोष्ठी के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय से मिलने वाली शैक्षणिक सहायता और गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के सतत अधिगम को लेकर जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान बच्चों को दिए गए गृहकार्य की जानकारी भी अभिभावकों से साझा की गई। साथ ही ‘हर घर एक पाठशाला’ कार्यक्रम की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों के लिए घर में एक विशेष अध्ययन कोना बनाने की सलाह दी गई। इस कोने में कुर्सी या चटाई, अध्ययन-सामग्री, टाइमटेबल और प्रेरणादायक पोस्टर लगाने की बात कही गई ताकि घर में पढ़ाई के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार हो सके।
संगोष्ठी के दौरान अभिभावकों ने भी बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान बच्चों का ध्यान भटकाने वाले उपकरण जैसे टीवी और मोबाइल को नियंत्रित किया जाना चाहिए।
प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि अभिभावकों द्वारा दिए गए कई सुझाव अत्यंत उपयोगी एवं व्यवहारिक हैं, जिन पर विद्यालय प्रशासन द्वारा गंभीरता से कार्य किया जाएगा।