अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ । बिहारशरीफ स्थित कारगिल बस पड़ाव को पुनः चालू करने की मांग को लेकर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी नालंदा को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में जिला सचिव मोहम्मद सदीक, कारगिल चौक मार्केट कमेटी अध्यक्ष पिंटू सचिन, अमरचंद साव समेत अन्य लोग शामिल थे।
रामदेव चौधरी ने कहा कि पहले कारगिल बस पड़ाव से गया, नवादा, कतरीसराय जैसे रूटों की बसें चलती थीं। लेकिन अब पुराने रामचंद्रपुर बस स्टैंड से परिचालन शुरू होने से यात्रियों को असुविधा हो रही है और शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो गई है। एंबुलेंस तक जाम में फंस रही हैं। वहीं, कारगिल पड़ाव पर सन्नाटा छा जाने से लगभग 150 ठेला दुकानदारों का रोजगार चौपट हो गया है।
प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं:
- कारगिल बस पड़ाव को पुनः चालू किया जाए।
- गया, नवादा, राजगीर, कतरीसराय की बसें कारगिल पड़ाव से चलें।
- बस स्टैंड पर शौचालय, यात्री शेड, पानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
- सर्वे किए गए फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन में समुचित स्थान दिया जाए।
- नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को पहचान पत्र जारी किया जाए।
- स्मार्ट सिटी और अतिक्रमण के नाम पर फुटपाथ दुकानदारों को नहीं हटाया जाए।
- देवीसराय और रामचंद्रपुर के फुटपाथ दुकानदारों को बाजार समिति के वेंडिंग जोन में बसाया जाए।
- हॉस्पिटल मोड़ के फुटपाथ दुकानदारों को नाला रोड में वेंडिंग जोन में स्थान दिया जाए।
- कारगिल चौक के दुकानदारों को कारगिल बस पड़ाव के अंदर बसाया जाए।
- रामचंद्रपुर के साथ-साथ कारगिल बस पड़ाव के लिए भी बस परमिट निर्गत किया जाए।
प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।