साइबर ठगी रैकेट का भंडाफोड़, चार अपराधी गिरफ्तार ,मोबाइल और फर्जी ऑर्डर शीट बरामद

Written by Subhash Rajak

Published on:

अपना नालंदा संवाददाता
बिहारशरीफ।मानपुर थाना पुलिस ने साइबर अपराध के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आसूचना संकलन के आधार पर 9 जून  को ग्राम सरबहदी और धनुकी में छापेमारी के दौरान की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पांच मोबाइल फोन और दो पृष्ठ की फर्जी ऑर्डर शीट बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त विभिन्न वित्तीय संस्थानों के नाम पर आम लोगों को ठगने का कार्य करते थे। इन्होंने पूछताछ में बजाज फाइनेंस और Currency Coin के नाम से साइबर ठगी करने की बात स्वीकार की है। इन सभी को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप कुमार, पिता – राजो पासवान, निवासी – सरबहदी, थाना – मानपुर, जिला – नालंदा,भोला कुमार, पिता – देवन पासवान, निवासी – सरबहदी, थाना – मानपुर, जिला – नालंदा, राहुल कुमार, पिता – सरयुग पासवान, निवासी – धनुकी, थाना – मानपुर, जिला – नालंदा तथा अशोक पासवान, पिता – गनौरी पासवान, निवासी – चोरवर, थाना – कसार, जिला – शेखपुरा है।

गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 5 मोबाइल फोन तथा
2 पृष्ठ की ठगी में प्रयुक्त फर्जी ऑर्डर शीट बरामद किया गया है
छापेमारी दल में  पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष – सुमन कुमार, पु०अ०नि० – ऋषिकेश कुमार,परि० पु०अ०नि० – विवेक कुमार, स०अ०नि० – वकील सिंह, स०अ०नि० – ज्ञानप्रकाश पासवान, पी०टी०सी० – सोनू कुमार,पी०टी०सी० – सत्यप्रकाश कुमार तथा सशस्त्र बल मानपुर थाना की टीम शामिल थी।

Leave a Comment